हनुमान चालीसा में छिपे है सेहत से जुड़े 10 खास रहस्य आप जानते हैं क्या

हिन्दू धर्म के वैदिक ग्रंथों में मंगलवार का दिन शुभ माना गया है। और मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना गया है। कहते हैं कि कलयुग में हनुमान जी एकलौते देवता है जो स्थाई है। हनुमान जी अजर-अमर है । वह अपने भक्तो पर सदैव कृपा बनाए रखते है। अपने भक्त की हर इच्छा पूरी करते है उसके प्रत्येक संकट को हर लेते है । कहते है जहां कहीं भी रामकथा होती है हनुमान जी किसी ना किसी रूप में पहुंच जाते है।

हनुमान जी की महिमा को देखते हुए तुलसीदास जी ने 40 चौपाइयों की हनुमान चालीसा लिखी । जिसे नियमित रूप से पढ़ने से सारे कष्ट दूर हो जाते है। अक्सर देखा गया है कि आज कल मनुष्य कई चिंताओं से घिरा रहता है। छोटी छोटी बातों पर क्रोध करने लगता है । इसके अलावा मनुष्य के साथ अन्य घटनाएं भी घटती है जैसे शंका , भय, निराशा , अनुश्चिता, कई तरह की मानसिक समस्याएं होती है। इससे हमारा इम्यून सिस्टम प्रभावित होता है।

जिसके कारण मनुष्य रोग ग्रसित हो जाता है । लेकिन क्या आप जानते है कि हनुमान चालीसा में सेहत से जुड़े 10 खास रहस्य छिपे हुए है ।

आध्यात्मिक बल प्राप्त होता है

जिसके पास आध्यात्मिक होता है। उसके पास आत्मिक बल भी होता है । इसी आत्मिक बल से मनुष्य शारीरिक बल प्राप्त करके कई तरह के रोगों से लड़ता है। रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने से मन और मस्तिष्क में आध्यात्मिक बल प्राप्त होता है। बहुत कम लोग जानते है कि हनुमान जी को बल, बुद्धि और विद्या का देवता कहा जाता है । अगर आप प्रतिदिन श्री हनुमान चालीसा का पाठ करते है तो आपको बल और बुद्धि दोनो प्राप्त होगी।

रोग से मिलता है छुटकारा

तुलसीदास जी द्वारा रचित हनुमान चालीसा में एक पंक्ति है ” नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा , या बल , विद्या देहू मोहिं , हरहु कलेश बिकार । इस पंक्ति का हिंदी में अनुवाद है की आपको किसी भी प्रकार का रोग हो , अधिक समय से पीढ़ित हो, आप बस श्रद्धापूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ करते रहें । हनुमान जी आपकी सभी पीड़ा को हर लेंगे ।

अकारण भय वा तनाव से मुक्ति

हनुमान चालीसा का पाठ जो व्यक्ति सच्ची श्रद्धा और मन से करता है । प्रभु अपने भक्त को निराश नहीं करते है। और भक्त को हनुमान चालीसा पाठ करने से अकारण भय एवम अनावश्यक तनाव से मुक्ति मिलती है । इसलिए व्यक्ति को खासतौर पर मंगलवार के दिन दोनो पहर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए ।

मनोबल में वृद्धि होती है

हनुमान चालीसा पढ़ने से मन स्कारत्मक विचार सोचता है । साथ ही पवित्रता की भावना उत्पन्न होती है । अगर कोई व्यक्ति किसी कार्य की शुरुआत कर रहा है या नया कार्य शुरू कर रहा है तो उसे कार्य करने में मनोबल प्राप्त होता है। हनुमान चालीसा पढ़ने से मनोबल ऊंचा रहता है । आने वाले संकटों से निजात मिलती है ।

संकट से छुटकारा मिलता है

अगर आपको अचानक किसी भी प्रकार का शारीरिक संकट , मानसिक संकट आया है तो आप हनुमान चालीसा की इस पंक्ति को रोज पढ़े ” संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा, या फिर आप कह सकते है संकट तै हनुमान छुड़ावै ,मन क्रम वचन ध्यान जो लावै। ये पंक्तियां आपके अंदर नए सिरे से आशा का संचार कर देगी । आप इन पंक्तियों को रोज पढ़े सभी प्रकार के संकट दूर हो जाएंगे ।

नष्ट होते है नकारात्मक विचार

अक्सर देखा गया है कि कई व्यक्ति के दिमाग में जरूरत से ज्यादा नकारात्मक विचार उत्पन्न होने लगते है । उनका मन चिड़चिड़ा सा होने लगता है । जिस कारण वह गलत काम करने लगता है। और खुद को नुकसान पहुंचाता लगता है। ऐसे में इस तरह के व्यक्तियों को रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। खासतौर पर मंगलवार के दिन पाठ करना शुभ होता है । इससे व्यक्ति के मन मे नकारात्मक विचार पैदा होने बंद हो जाएंगे ।

ग्रहों के प्रभाव हो जाते हैं दूर

ज्योतिष के अनुसार प्रत्येक ग्रह का व्यक्तियों के शरीर पर अलग अलग असर प्रभाव होता है । जब ग्रहों का बुरा असर शुरू होने लगता है तो ग्रह से संबंधित रोग उत्पन्न होने लगते है। शरीर का अकड़ जाना, शनि के कारण फेफड़ों में सिकुड़न होना । चंद्र के कारण मानसिक रोग होना । अगर ग्रहों के प्रभाव से छुटकारा चाहते है तो आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना होगा । इससे आपका जीवन खुशहाल हो जाएगा ।

बंधन मुक्ति का उपाय

कई व्यक्ति अपने जीवन में विभिन्न प्रकार के बंधन में बंध जाते है उन्हे समझ नही आता कि आखिर इस बंधन से कैसे छुटकारा मिले । यह बंधन रोग, परिवार , किसी दोष का हो सकता है माना जाता है कि यदि आप नित्य 100 बार हनुमान चालीसा का पाठ करते है ।तो हर बंधन से मुक्त हो जाते है । फिर चाहे रोग का हो या शोक का हो । हनुमान चालीसा पढ़ने से सभी प्रकार के बांधने मुक्ति मिलती है ।

घर का ग्रह क्लेश मिटता है

घर , परिवार में आए दिन नोक झोंक , लड़ाई, मारपीट, झगड़ा, ग्रह क्लेश होता है । जिससे घर की सुख शांति प्रभावित होती है । परिवार के लोगो को शारीरिक और मानसिक रोग होने शुरू हो जाते है । अगर आप परिवार को हंसता खेलता देखना चाहते है तो रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। घर की रूपरेखा बदल जायेगी ।

बुराइयों से मिलता है छुटकारा

अगर आपके अंदर कई प्रकार की बुराइयां हैं । हमेशा दूसरों का बुरा सोचते है बुरा करते है । गलत काम करते है तो आप इससे छुटकारा पा सकते है । आपको सिर्फ रोजाना सुबह शाम श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना होगा। ऐसा आपको कई महीनो तक करना होगा । आप कुछ दिन बाद देखेंगे आपके अंदर बदलाव आने शुरू हो जाएंगे ।