श्री हनुमान चालीसा पढ़ने के 10 बड़े फायदे क्या हैं आइए जानते हैं ।

कहते हैं श्री हनुमान जी जीवंत देवता हैं । मतलब हनुमान जी कलयुग के जाग्रत देवता है । और हिंदू धर्म में हनुमान चालीसा का बहुत महत्व माना गया है । हनुमान जी की आराधना करना इतना आसान नहीं है । क्योंकि श्री हनुमान ब्रम्हचारी है । और इनके पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए विशेष सावधानी बरतनी पड़ती है ।

भक्तो को बहुत ही शुद्ध तरीके से हनुमान चालीसा का पाठ करना होता है । वैसे तो आप जानते होंगे कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से हमें कई तरह के फायदे मिलते हैं । लेकिन आज हम आपको हनुमान चालीसा पढ़ने से 10 बड़े लाभ बताएंगे।

बुरी संगत दूर होती है

अगर कोई व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो वह व्यक्ति चरित्रवान बनता है। और उसकी बुरी आदतें दूर होती हैं । जब व्यक्ति के मन के अंदर चारित्रिक विकास होता है । तो उसमें सही और गलत को समझने की शक्ति मिलती है। इसके बाद व्यक्ति बुरी संगत छोड़ सही मार्ग पर चलने लगता है।

ब्रह्मचर्य स्थापित करने में सहायक

हनुमान चालीसा में इस बात का वर्णन है कि हनुमान जी ब्रह्मचारी थे । उनकी श्री राम के प्रति उच्च कोटि की भक्ति थी । जो व्यक्ति ब्रम्हचारी है या फिर अपना पूरा जीवन ब्रह्मचारी के रूप में व्यतीत करना चाहता है तो उसे हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए। इससे हनुमान जी की विशेष कृपा होती है । साथ ही ब्रह्मचर्य पालन करने में सफलता मिलती है ।

बुरा स्वप्न दोष से मुक्ति मिलती है

कई बार हम रात में सोते समय अचानक उठ जाते है । इतना ही नहीं सोते समय बुरे , डरावने सपने आते है। जिस कारण हम अच्छी तरह सो नही पाते । ऐसी चीजे लगभग सभी के साथ होती हैं। अगर आपको इस तरह के डरावने सपने से बचना है तो आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। साथ ही सोते समय भी हनुमान चालीसा का पाठ करें । आपको बुरे स्वप्न दोष से मुक्ति मिलेगी।

शत्रु पर विजय प्राप्त करना

नियमित रूप से सच्चे मन से हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले व्यक्ति को डर , भय नहीं लगता है । इतना ही नहीं जंग में शिकस्त पाने का खौफ भी नहीं रहता है । हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले व्यक्ति के जितने भी शत्रु क्यों ना हो उसको नुकसान नहीं पहुंचा सकते । इसलिए हमेशा शत्रु पर विजय पाने के लिए आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

क्लेश विवाद मिटाता है

घर, परिवार में उत्पन्न हो रहे गृह क्लेश, परिवारिक विवाद हनुमान चालीसा का पाठ करने से दूर होते हैं । अगर घर के सभी लोग हनुमान चालीसा का पाठ करें तो घर में सुख शांति मिलती है । परिवार के बीच कभी झगड़ा नही होगा ।

नकारात्मक विचार नष्ट होते है ।

कई बार देखा गया है कि व्यक्ति के दिमाग में जरूरत से ज्यादा नकारात्मक उत्पन्न हो जाती है । मन चिड़चिड़ा सा हो जाता है। जिसके कारण गलत काम करने लगता है। और खुद को नुकसान पहुंचाता है । ऐसे में इस तरह के व्यक्ति को रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। जिससे उसके मन मे नकारात्मक विचार पैदा ना हो सकें ।

ग्रहों के प्रभाव होते है दूर

ज्योतिष के अनुसार प्रत्येक ग्रह का शरीर पर अलग अलग असर होता है । जब ग्रह का बुरा असर शुरू होने लगता है तो ग्रह से संबंधित रोग उत्पन्न होने लगते है। शरीर का अकड़ जाना, शनि के कारण फेफड़ों में सिकुड़न होना । चंद्र के कारण मानसिक रोग होना । अगर ग्रहों के प्रभाव से छुटकारा चाहते है तो आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना होगा ।

बंधन मुक्ति का उपाय

माना जाता है कि यदि आप नित्य 100 बार हनुमान चालीसा का पाठ करते है ।तो हर बंधन से मुक्त हो जाते है । फिर बंधन चाहे रोग का हो या शोक का हो । हनुमान चालीसा पढ़ने से बंधन मुक्ति मिलती है ।

आध्यात्मिक बल मिलता है

कहा जाता है कि आध्यात्मिक बल मिलने से ही आत्मिक बल मिलता है । और आत्मिक बल से ही हम शारीरिक बल प्राप्त करके तमाम रोगों से लड़ सकते है । रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने से हमारे मन और मस्तिष्क को आध्यात्मिक बल मिलता है । स्मरण शक्ति और बुद्धि में वृद्धि होती है ।

अकारण भय और तनाव से मुक्ति मिलती है

हनुमान चालीसा की 40 चौपाइयों में एक पंक्ति है भूत पिशाच निकट नहिं आवै,महावीर जब नाम सुहावै। या सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना । इस चौपाई को बोलने से मन में चल रहे अकारण भय और तनाव से मुक्ति मिलती है ।