Tap to Read ➤

गांव का बिजनेस आइडिया | Village Business Ideas in Hindi

भारत देश में अधिकतम आबादी गाँव में रहती है. देश की आबादी के कुल 68% लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहते है
ट्रांसपोर्ट गुड्स {transportation}
ग्रामीण में वैसे तो ज्यादातर लोग किसानी करके अपना जीवनयापन करते है. कुछ लोग इससे अच्छा पैसा कमा कर अमीर बन जाते तो कुछ गरीब रह जाते है.
मिनी सिनेमा हॉल {cinema hall}
शहर में तो आजकल बड़े बड़े मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल होते है, लेकिन मनोरंजन की ऐसी कोई सुविधा गाँव में नहीं होती है.
पोल्ट्री फार्म {poultry farm}
अंडे एवं चिकन की मांग हर जगह होती है, आप गाँव में भी इसका व्यवसाय शुरू कर सकते है. इसकी मांग कभी कम नहीं होती है, आपका ये बिजनेस हमेशा चलेगा.
रिचार्ज शॉप {recharge shop}
आप गाँव में मोबाइल रिचार्ज शॉप खोल सकते है. आजकल मोबाइल हर किसी के पास होता है, इसका रिचार्ज वैसे तो आजकल ऑनलाइन हो जाता है, लेकिन गाँव में यह हर किसी को नहीं आता
डेयरी {dairy}
गाँव में गाय, भैंस की अच्छी नस्ल होती है. अगर आपके पास गाय भेंस है तो आप भी डेयरी का काम शुरू कर सकते है. आपका बिजनेस जैसे-जैसे बढ़ता जाये
दर्जी {tailor}
अगर आपको सिलाई आती है तो आप दर्जी, ट्रेलर का काम शुरू कर सकते है. इसके लिए आपको एक सिलाई मशीन और कुछ ट्रेलिंग का सामान चाहिए होगा.
सैलून {salon}
आप सैलून या नाइ की शॉप खोल सकते है. यह रोजमर्रा की जरुरत होती है, जो हर जगह होना ही चाहिए. गाँव में आप नाइ की जगह अच्छा सा सैलून खोल सकते है
बीज खाद की दुकान {seeds}
आप किसानों के लिए अच्छी किस्म के बीज, अलग अलग तरह की खादें का सामान रखकर दुकान खोल सकते है. किसानों को इसके लिए कई बार शहर जाना पड़ता है
Whats Appपर शेयर जरूर करे👆
See More