भारत देश की अधिकतर आबादी युवाओं की है और किसी भी देश का भविष्य उसके युवाओं पर ही निर्भर करता है.
अंतराष्ट्रीय युवा दिवस { International Youth Day}
12 अगस्त स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर
राष्ट्रीय युवा दिवस का महत्व (Significance of Yuwa Divas In India in hindi)
भारत में युवा दिवस मनाने की शुरुआत साल 1985 से शुरू हुई थी. वहीं इस दिन को युवा दिवस के तौर पर मनाने का ऐलान साल 1984 में की गया था.
राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है? (National Youth Day Date )
हर साल भारत में 12 जनवरी के दिन को युवाओं के लिए समर्पित किया गया है और इस दिन ही स्वामी विवेकानंद का जन्म भी हुआ था.
कौन थे स्वामी विवेकानंद (Who Is Swami Vivekananda)
स्वामी विवेकानंद का नाम उनके माता-पिता द्वारा नरेंद्रनाथ दत्त रखा गया था. सन् 1863कोलकाता शहर के एक धनी परिवार में जन्मे विवेकानंद के गुरु का नाम श्री रामकृष्ण था.
कैसे मनाया जाता है युवा दिवस (How to celebrate youth day in India)
इस दिन को लेकर स्कूलों और कॉलेजों में खास इंतजाम किए जाते हैं और बच्चों को स्वामी विवेकनंद के जीवन के बारे में बताया जाता है.
युवाओं को प्रेरित करने वाले विचार ( National Youth Day Quotes)
अगर आप सकारात्मक सोच रखेंगे तो आपके साथ सब कुछ अच्छा ही होगा. सकारात्मक सोच के जरिए आप अपने जीवन में आसानी से कुछ भी हासिल कर सकते हैं.
युवा दिवस पर रखे गए विषयों की जानकारी (National Youth Day Themes)
इस साल का विषय संकल्प मे सिद्धि (Sankalp mai Siddhi) रखा गया था. इसके माध्यम से सरकार के द्वारा चली गई योजना संकल्प से सिद्धि को बढ़ावा दिया गया था.