Tap to Read ➤

इन्स्टाग्राम खाता क्या है कैसे बनाये और डिलीट करें

What is Instagram Account and How to Create and use it in hindi

इन्स्टाग्राम का इतिहास (Instagram History)

इन्स्टाग्राम का निर्माण सैन फ्रांसिस्को में हुआ था इसके निर्माण का श्रेय केविन सिस्त्रोम और माइक क्रिएगेर को जाता है

इन्स्टाग्राम के फीचर्स (Instagram Features)

1. वीडियो का ‘थंबनेल’ अपने हिसाब से कस्टमाईज़ कर सकते हैं
2. इन्स्टाग्राम को अन्य सोशल नेटवर्क से जोड़ सकते हैं
3. आप जब चाहें अपने फोटो का कैप्शन बदल सकते हैं

इन्स्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाएं (How to Create Account on Instagram in hindi)

इन्स्टाग्राम पर अकाउंट बनाना बहुत ही सरल है, आप अपने स्मार्टफोन, विंडो, आईओस मोबाइल की सहायता से भी एप्लीकेशन डाउनलोड करके अकाउंट बना सकते हैं
अपने पोस्ट के लिए बेहतर हैश टैग का इस्तेमाल करें. हैश टैग से आपके पोस्ट के वायरल होने की संभावनाएं होती हैं

इन्स्टाग्राम का प्रयोग कैसे करें (How to Use Instagram)

सामाजिक समस्याओं पर किये गये पोस्ट्स भी आपके फॉलोवर्स की संख्या में वृद्धि कर सकते हैं.

इन्स्टा पर ऐसे फोटो शेयर करें जिनसे अन्य लोग सहमत हो सकें

कंप्यूटर से अकाउंट कैसे बनाएँ (How to Create Account on Computer)

सबसे पहले https://www.instagram.com/
पर जाएँ

यहाँ पर आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड सेट करने के लिए ईमेल देना होता है. अथवा आप उपरोक्त विधि द्वारा फेसबुक की सहायता से भी लॉग इन कर सकते हैं

एप्लीकेशन की सहयता से अकाउंट कैसे बनायें (How to Create Account by App)

एप्लीकेशन मोबाइल में instalp होने के बाद इस पर टैप करके खोलीए
App खुलते ही Sign Up का विकल्प दिखेगा इस पर टैप करके यहाँ ई मेल एड्रेस दे दीजिये आप सीधे फेसबुक की सहायता से भी लॉग इन कर सकते हैं

इन्स्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें (How to Delete Instagram Account)

‘Delete Your Account’ पर जाएँ. इसके लिए इन्स्टा में लॉग इन करना है.

यहाँ पर ‘Delete Your Account’ का विकल्प चुन लेने पर आपको ‘Why are you deleting your account?’ का विकल्प प्राप्त होगा
Whats App पर शेयर जरूर करे👆
See More