Tap to Read ➤

खुद घर बैठे कैसे करे फेसिअल

रूखे, बेजान, थके हुए चेहरे को सुंदर और चमकदार बनाने के लिए हमे एक अच्छे facial की आवशकता होती है,
कई बार ऐसा होता है कि अचानक आपको किसी पार्टी या किसी के घर खाने पर जाना पड़ जाता है और आपके पास समय नहीं होता है कि आप पार्लर में बुकिंग करें और वहां जाकर facial करवाएं
ऐसे में आप अपने आप को कैसे सवारें? इस परिस्तिथि में हम आपकी मदद करते है और आपको बताते है कि आप खुद घर बैठे कैसे करे फेसिअल (Do it yourself DIY facial in home in hindi)

घर बैठे कैसे करे फेसिअल के लिए सामग्री

cleanser

फेस क्रीम/ moisturizer

स्क्रब Scrub

 गुलाब जल Rose Water

शहद Honey

 कॉटन Cotton

फेस पैक face Pack

घर बैठे कैसे करे फेसिअल (Do it yourself DIY facial in home in hindi) का तरीका
सबसे पहले cleanser को कॉटन में लें और फेस अच्छे से साफ़ करे अब टोवल से फेस पौंछ ले जिससे धुल मिट्टी ऑयल निकल जाये

अब 1 tsp शहद लें उसमें ½ tsp नीम्बू रस मिलाएं इस को फेस और गर्दन पर लगायें 2 min लगे रहने दें फिर गीले टॉवल से साफ़ करे
Step 3
चेहरे पर स्क्रब लगायें इसके लिए आप 1 चम्मच नमक और 1 चम्मच शक्कर को फेस क्रीम में मिला ले

Step 4
अब मसाज क्रीम लेकर इसे भी चेहरे पर सर्कुलर motion में चलायें फेस के हर एक भाग पर धयान दे
Step 5
2 उंगलीयों से V का sign बनायें अब उंगलीयों को चेहरे पर घुमाएँ ध्यान रखे चेहरे पर ज्यादा प्रेशर नहीं देना

Step 6
फेस पैक को फेस और गर्दन पर अच्छे से लगा लें पैक भी आपको नीचे से उपर डायरेक्शन में लगाना है
लीजिये अब आप घर बैठे कैसे करे फेसिअल (Do it yourself DIY facial in home in hindi) मे बताये टिप्स का उपयोग करके किसी भी पार्टी में जाने के लिए तैयार है | 10 min में आप खुद की काया पलट सकती है और किसी भी पार्टी की जान बन सकती है|
Whats App पर शेयर जरूर करे👆
Click Here