Tap to Read ➤

अल्बर्ट आइंस्टीन का जीवन परिचय व इतिहास

अल्बर्ट आइंस्टीन विश्व के जाने माने वैज्ञानिक और थ्योरिटीकल भौतिकशास्त्री है. इन्होंने साधारण रिलेटिविटी की थ्योरी को विकसित किया.
विज्ञान के दर्शन शास्त्र को प्रभावित करने के लिए भी इनका नाम प्रसिद्ध है. अल्बर्ट आइंस्टीन का विश्व में सबसे ज्यादा नाम द्रव्यमान – ऊर्जा के समीकरण सूत्र E=MC square के लिए है

अल्बर्ट आइंस्टीन का जीवन परिचय व इतिहास Albert Einstein Biography History In Hindi

पूरा नाम full name of Einstein

अल्बर्ट हेर्मन्न आइंस्टीन
भौतिकी का नॉबल पुरस्कार, मत्तयूक्की मैडल, कोपले मैडल, मैक्स प्लांक मैडल, शताब्दी के टाइम पर्सन
भौतिकी का नॉबल पुरस्कार, मत्तयूक्की मैडल, कोपले मैडल, मैक्स प्लांक मैडल, शताब्दी के टाइम पर्सन

पुरस्कार awards won by Eienstein

अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म 14 मार्च सन 1879 को जर्मनी के उल्म शहर में हुआ. किन्तु जर्मनी के म्युनिच शहर में वे बड़े हुए और इनकी शिक्षा का आरम्भ भी यही से हुआ.

अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म और शिक्षा (Albert Einstein education)

अल्बर्ट आइंस्टीन ने बहुत सारे दस्तावेज लिखे इन दस्तावेजों से वे प्रसिद्ध हो गए. उनको जॉब के लिए युनिवर्सिटी में मेहनत करनी पड़ी.

अल्बर्ट आइंस्टीन का कैरियर (Albert Einstein Career)

प्रकाश की क्वांटम थ्योरी
E= MC square
ब्रोव्नियन मूवमेंट
स्पेशल थ्योरी ऑफ़ रिलेटिविटी

अल्बर्ट आइंस्टीन के अविष्कार (Albert Einstein Inventions in hindi)

वक्त बहुत कम है यदि हमें कुछ करना है तो अभी से शुरुआत कर देनी चाहिए.
आपको खेल के नियम सिखने चाहिए और आप किसी भी खिलाड़ी से बेहतर खेलेंगे.

अल्बर्ट आइंस्टीन के सुविचार (Albert Einstein Quotes)

Whats App पर शेयर करे 👆
Add Button Text