Tap to Read ➤

कोरोना वायरस की नई (तीसरी) लहर क्या है, लक्षण, उपाय

कोरोना की दूसरी लहर अपने अंतिम चरण पर है ऐसा, माना जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर में जिस प्रकार से देश में ऑक्सीजन की त्रासदी हो रही हैं, यह माहोल काफी खतरनाक हैं.
कोरोना की यह तीसरी लहर भी खतरनाक मानी जा रही हैं. कोरोना की इस लहर में मुख्य रूप से बच्चो को खतरा हैं. इससे छोटे बच्चों को सुरक्षित रखना भी काफी जरुरी हैं साथ ही उनको जरूरी सुविधाएं देना ही जरूरी है.
कोरोना नई (तीसरी) लहर क्या है?
देश में इस महामारी का तीसरा चरण आने को है. यह कोरोना की तीसरी लहर हैं जिसे पसली और दूसरी लहर से भी खतरनाक माना जा रहा है. कोरोना की इस लहर में बच्चों पर खतरा होगा, इसके भी संकेत दिए गये हैं.
कोरोना नई (तीसरी) लहर कब आयेगी
कोरोना की तीसरी लहर भारत में आ चुकी है. और यह लहर बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है. दरअसल दक्षिण भारत में बच्चों पर कोरोना की तीसरी लहर के लक्षण देखने को मिले हैं.
खांसी और जुकाम होना भी इस कोरोना का असर हैं. शरीर में दर्द के अलावा पीठ तेजी से दर्द करना और पांव में दर्द होना.
कोरोना नई (तीसरी) लहर के लक्षण
पने चेहरे को मास्क से ढके, एवं अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं एवं सेनीटाइज करें
कोरोना नई (तीसरी) लहर से उपचार
कोरोना नई (तीसरी) लहर से बचाव के लिए क्या खाएं

नीम गिलोय का जूस बना कर जरुर पिये, साथ ही नीम की पत्तियों का रस निकल कर पिए जिससे आपके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होगी.
बाज़ार से आई या घर पर बनी हुई तली हुई चीजों को ना खाए क्युकी इससे शरीर में फेट बढती हैं और उससे शरीर की immunity कमजोर हो सकती हैं.
कोरोना नई (तीसरी) लहर से बचाव के लिए क्या न खायें
Whats App पर शेयर जरूर करे👆
See More