Tap to Read ➤

बुद्ध पूर्णिमा (वैसक) 2022 कब है, तिथि, अनमोल वचन

दोस्तों आपने भगवान बुद्ध का नाम तो सुना ही होगा जी हां हम भगवान गौतम बुद्ध की ही बात कर रहे हैं गौतम बुद्ध एक श्रमण थे

बुद्ध पूर्णिमा क्या है? Buddh Purnima

बुद्ध पूर्णिमा भगवान बुद्ध का जन्म दिवस हैं जिन्होंने बौद्ध धर्म की शुरुआत की थी ये बौद्ध धर्म के प्रवर्तक थे. इनका नाम सिद्धार्थ था, और इन्होने गौतम गोत्र में जन्म लिया था इसलिए इन्हें गौतम नाम से भी जाना जाता था

बुद्ध पूर्णिमा कब मनाई जाती है? Date

बुद्ध पूर्णिमा यह पर्व वैशाख की पूर्णिमा अर्थात हिंदी महीने के दुसरे माह में मनाया जाता है, इसलिए इसे वैसक भी कहते हैं

बुद्ध पूर्णिमा 2022 में कब है?

इस पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था. इसलिए इसदिन को बुद्ध पूर्णिमा नाम दिया गया है. इस साल वैशाख माह की पूर्णिमा 26 मई को हैं अतः बुद्ध पूर्णिमा भी 26 मई दिन बुद्धवार को है.

बुद्ध पूर्णिमा मुहूर्त

बुद्ध पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त 25 मई को रात 8:20 मिनिट से 26 मई को शाम 4:40 तक के बीच में है.
बुद्ध पूर्णिमा कैसे मनाते हैं?
बुद्ध पूर्णिमा के दिन सबसे पहले सुबह सूर्योदय होने से पहले उठकर पूजा स्थल पर भगवान् बुद्ध से प्रार्थना की जाती हैं और उनके सामने सांस्कृतिक नृत्य किया जाता है.

बुद्ध पूर्णिमा क्यों मनाई जाती है?

शास्त्रों के अनुसार कहा जाता है कि भगवान बुद्ध जिन्होंने बौद्धित्व की प्राप्ति की थी. वे भगवान विष्णु के 9 वें अवतार थे. इसलिए भगवान बुद्ध को बौद्ध धर्म के अलावा हिन्दू धर्म के लोग भी मानते हैं, और उनकी पूजा करते हैं.
बुद्ध पूर्णिमा कहां-कहां मनाया जाता हैं
गौतम बुद्ध का जन्म नेपाल के लुम्बिनी में हुआ था, इसलिए नेपाल में यह त्यौहार बड़े उत्साह से मनाया जाता है.
“Three things cannot be long hidden: the sun, the moon, and the truth.”

तीन चीजे बहुत दिनों तक नहीं छिपती सूर्य, चन्द्रमा और सत्य
बुद्ध पूर्णिमा अनमोल वचन (Buddha Purnima Quotes In Hindi)

“Those who are free of resentful thoughts surely find peace.”

वह व्यक्ति जो आक्रोशित विचारो से दूर रहता हैं वह शांति पा लेता हैं
“To understand everything is to forgive everything”

समझने के लिए माफ़ करना जरुरी हैं
Whats App पर शेयर जरूर करे👆
See More