Tap to Read ➤

बार कोड क्या होता है कैसे बनता है | Barcode in Hindi

आपने हर शोरूम और दुकान मे बार कोड तो जदूर देखा होगा, क्या आपको पता है ये कैसे बनता है
क्या आपने कभी देखा की आपको जो भी पैकेट दिया जाता है उसपे काले रंग की पतली और मोटी खडी डंडी लगी होती है, वह होती क्या है
बार कोड क्या होता है?
बार कोड की परिभाषा की अगर बात करें तो आपको इसके बारे में हम कह सकते है की बार कोड एक मशीन में पढने वाला कोड होता है जो पूरी तरह से एक कोड में परिवर्तित होता है।
बार कोड का इतिहास
इस कोड का पहली बार इस्तेमाल वैज्ञानिकों को अधिक अधिक जानकारी प्रदान करना था। इस बार कोड का इस्तेमाल आज से पहले 1949 में एक समुद्री किनारे के तट पर हुआ था।
बार कोड बनाने का तरीका
अपने व्यवसाय के या किसी प्रोडक्ट के बार कोड जनरेट करने के आपको सबसे पहले वेबसाइट पर आना होगा। इस वेबसाइट से आप आसानी से बार कोड जनरेट कर सकते है।
बार कोड कितने प्रकार के होते है
वैसे तो बार कोड के कई प्रकार होते है परन्तु इसमें मुख्यतः बार कोड दो प्रकार के होते है। जिसमे 2डी और 3डी प्रकार के होते है।
बार कोड कैसे काम करता है
बार कोड एक बार कोड रीडर की मशीन में काम करता है। अगर आप किसी प्रोडक्ट के साथ कोई कोड लगाना चाहते है तो आप इस Barcode को जनरेट कर उसका प्रिंट कर सकते है
बार कोड को रीड करने के लिए मशीन
हा बार कोड का रीड करने के लिए हमेशा एक विशेष प्रकार के स्कूल की और एक विशेष प्रकार के सॉफ्टवेयर की जरूरत पड सकते है
बार कोड का उपयोग
ग्राहक की जानकारी को पढ़ने व उनके एक सीक्रेट कोड में लोड करने के लिए काम में ली जाती है।
See More