हनुमान चालीसा पढ़ने का सही समय और लाभ क्या जानते हैं आप

जो लोग संकट मोचक , पवनपुत्र भगवान श्री हनुमान जी के सच्चे भक्त हैं । उन्हे खूब अच्छे से पता होगा कि श्री हनुमान जी का हनुमान चालीसा पाठ करने का उचित समय और इसके क्या लाभ होते है । वैसे आपको बता दें की हनुमान चालीसा भगवान हनुमान जी को समर्पित एक भक्ति भजन है ।

हनुमान जी के सच्चे भक्त रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना नही भूलते । ऐसा माना जाता है की जो भी व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ सच्ची श्रद्धा सुमन से करता है तो उसके सभी कष्ट दूर होते है साथ ही बिगड़े हुए काम बनने लगते है ।

भगवान हनुमान सभी देवी देवताओं में से सबसे अधिक पूजनीय है हनुमान जी की शक्ती और साहस से हर कोई परिचित है इसलिए भगवान हनुमान के करोड़ों भक्त है। भगवान राम के सबसे प्रिय भक्त हनुमान की महिमा से शायद ही कोई वंचित होगा । जो कोई भी हनुमान चालीसा का पाठ करता है हनुमान जी उसे निराश नही करते है ।

आज हम हनुमान चालीसा की बात करेंगे । आपको यह बताएंगे की आखिर हनुमान चालीसा पाठ करने का उचित समय क्या है साथ ही इसके क्या क्या लाभ है ।

कब और कैसे करें हनुमान चालीसा का पाठ?

IMG 20220914 114538 1
हनुमान चालीसा पढ़ने के लाभ

हनुमान चालीसा की रचना महान संत गोस्वामी तुलसीदास जी के द्वारा की गई है । हनुमान चालीसा में कुल 40 चौपाई है जिन्हे पढ़ने के बाद साहस शक्ति और पराक्रम जैसी अनुभूति मिलती है ।

कहते हैं की तुलसीदास को एक कारागार में 40 दिनों तक बंद करके रखा गया था।  फिर उन्होंने मंत्र के 40 छंदों का पाठ किया था । इसके कुछ दिनों बाद तुलसीदास ने हनुमान जी के दर्शन किए और उन्हे मुक्त कराया । अब बात करते है कि हनुमान चालीसा का पाठ कब और कैसे करें ।

यदि आप भगवान हनुमान के सच्चे भक्त हैं तो आप सप्ताह के सातों दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें । अगर ऐसा नहीं करते तो आप मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना बिलकुल मत भूलिए।  आपको करना यह है की सबसे पहले आपको अच्छे से स्नान करना है ।

इसके पश्चात धुले हुए या नए कपड़े पहने । घर में बने मंदिर के पास एक शुद्ध आसन पर बैठ जाएं । फिर हनुमान जी की पूजा अर्चना करें । अब हनुमान चालीसा की किताब लेकर अच्छी तरह हनुमान चालीसा का पाठ करें ।

याद रहे की जब तक पूरी 40 चौपाई पूरी नहीं हो जाती बीच में से मत उठे। हनुमान चालीसा पढ़ने का सही समय सुबह और शाम दोनो ही अच्छा समय माना गया है । 

क्या है हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे?

जैसा कि हमने आपको बताया की हनुमान चालीसा का पाठ करने से डर, भय, साहस, शक्ति और पराक्रम जैसी अनुभूति होती है।  अगर आपको बुरे सपने आते है , बुरी आत्माएं दिखाई देती है आपके काम नही बन रहे है ।

तो इसके लिए आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए । वैसे तो हनुमान चालीसा में कुल 40 चौपाई का वर्णन है लेकिन हम आपको कुछ जरूरी चौपाई और उसका मतलब बताएंगे । 

भूत पिशाच निकट नहिं आवै ।।

महावीर जब नाम सुनावै।।

इस चौपाई का मतलब यह हुआ कि अगर किसी व्यक्ति को सोते समय भूत प्रेत और बुरे सपने आते है।  सोते समय अचानक किसी बुरे सपने को देखकर नींद खुल जाती है अगर कोई आत्म परेशान करती है तो आप इस चौपाई का पाठ करिए आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी । मन में नकारात्मक विचार नहीं आयेंगे ।

नासै रोग हरै सब पीरा ।

जपत निरंतर हनुमत बीरा ।।

चौपाई की इस कड़ी में बताया गया है कि जो व्यक्ति हनुमान चालीसा का नियमित रूप से पाठ करता है उसे सभी रोग और कष्टों से मुक्ति मिलती है । स्वास्थ्य से जुड़ी सभी परेशानी दूर हो जाती हैं । 

संकट तै हनुमान छुड़ावै ।

मन क्रम वचन ध्यान जो लावै।।

हनुमान चालीसा का अगर कोई सच्चा भक्त नियमित रूप से सच्चे मन से पाठ करता है तो श्री हनुमान उस व्यक्ति पर आने वाले संकट को हर लेते हैं। इस चौपाई में यही बताया गया है । कि अपने भक्तो पर किसी भी प्रकार संकट देखते ही मारुति नंदन हनुमान उस संकट को हर लेते है । 

घर से जब आप किसी काम के लिए निकले तो साथ में हनुमान चालीसा का पाठ करके जरूर जाएं साथ ही हनुमान चालीसा की छोटी सी किताब साथ में रखें । इससे आपके सभी काम बनेंगे और आपके ऊपर कोई भी आने वाली मुसीबत को श्री हनुमान जी पहले संकट मोचक बनकर हर लेंगे ।